अब केरल में लगभग 10 दिन से ये वायरस तेजी से लोगों को अकाल मौत दे रहा है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
भारत में इस वायरस से जुड़ा पहला मामला साल 2001 में पश्चिम बंगाल में सिल्लीगुड़ी जिले में सामने आया था. वहीं निपाह वायरस का दूसरा मामला पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में साल 2007 में सामने आया था. ये दोनों जिले बांग्लादेश के बॉर्डर से करीब हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
दरअसल, नाहन के एक सरकारी स्कूल बर्मा पापड़ी स्कूल परिसर में तकरीबन 18 चमगादड़ों की मौत से हड़कंप मच गया है. ऐसे में प्रशासन ने निपाह वायरस को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, सूअरों के जरिए सबसे पहले 1998 और 1999 में मलेशिया और सिंगापुर में ये वायरस फैलने की बात सामने आई थी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
निपाह वायरस के लक्षणों में अचानक से तेज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, उल्टियां, गर्दन में अकड़न, रोशनी से दिक्कत होना शामिल है. बीमारी बढ़ने पर इंसान कोमा में जा सकता है. यहां तक की मौत भी हो सकती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इसके अलावा निपाह वायरस सुअरों में फैलता है और फिर सुअरों के नजदीक रहने वाले या सुअरों का मांस खाने वालों में ये निपाह वायरस फैल सकता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
हालांकि इंडिया में ये वायरस इंसानों से इंसानों में फैल रहा है. खासतौर पर हॉस्पिटल में. एक नर्स की निपाह वायरस के मरीजों का इलाज करने के दौरान मौत हो गई. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आपको बता दें, निपाह वायरस चमगादड़ से फैलता है. चमगादड़ जब फलों में दांत मारते हैं तो वो फल संक्रमित हो जाते हैं. इन संक्रमित फलों को खाने से इंसान चपेट में आ सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
वहीं स्कूल की प्रिंसिपल सुपर्णा भारद्वाज ने बताया कि यहां अक्सर इस मौसम में चमगादड़ आते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में इनकी मौत हुई हो. उन्होंने कहा कि निपाह वायरस की आशंका को देखते हुए स्कूल प्रबंधन पूरी तरह से अलर्ट है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
मौके पर पहुंची टीम ने स्कूली बच्चों सहित स्थानीय लोगों को भी निपाह वायरस की आशंका को देखते हुए उन्हें इस वायरस के लक्षण और बचाव संबंधी जानकारी दी है. हालांकि अधिकारियों ने निपाह वायरस की आशंकाओं को खारिज कर दिया है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
हालांकि प्रशासन ने सूचना मिलते ही टीम मौके पर भेजी और मृत चमगादड़ों के सैंपल ले लिए हैं और उन्हें जांच के लिए भेजा जा चुका है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
हरकत में आते हुए डीसी के आदेशों के बाद सहायक आयुक्त एसएस राठौर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
पिछले कई दिनों से केरल में निपाह वायरस से लोगों की लगातार मौत हो गई है. अब इस वायरस का खौफ हिमाचल प्रदेश के नाहन में फैल गया है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
दुनिया में कहां हैं सबसे ज्यादा हवाई अड्डे, टॉप-10 में कौन से देश? जानें किस नंबर पर है भारत
असम की ब्लैक टी, कश्मीरी केसर से लेकर बंगाल का सिल्वर सेट तक... PM मोदी ने पुतिन को दिए ये गिफ्ट, PHOTOS
हाथ मिलाया, गले मिले और फिर एक ही गाड़ी में रवाना... मोदी-पुतिन की दोस्ती देख चीन-PAK के उड़े होश, ट्रंप को भी टेंशन!
बाढ़ से त्रस्त श्रीलंका की मदद के लिए आगे आया भारत, दरियादिली दिखाते हुए भेजी 12 टन राहत सामग्री, देखें तस्वीरें
राम मंदिर के शिखर पर पीएम मोदी ने फहराया धर्म ध्वज! देखें शानदार तस्वीरें
नीतीश सरकार ने अनंत सिंह को दिया पहले से छोटा घर, अब नहीं रख सकेंगे गाय-भैंस, एक गाड़ी की पार्किंग
रोहित भैया की डांट..., मौका मिला तो मैं भी कप्तान बनना..., यशस्वी जायसवाल ने बोली दिल की बात
ब्लैक ड्रेस, डायमंड जूलरी और आंखों पर चश्मा... फिल्म फेस्टिवल से आलिया भट्ट का किलर लुक वायरल, देखें तस्वीरें
Kidney Damage Signs: आंखों में दिख रहे ये लक्षण तो समझ जाएं किडनी हो रही खराब, तुरंत कराएं अपना इलाज